बांदीकुई में कोरोना का फेक मैसेज वायरल होने से चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप,

 

 

 

संवाददाता राकेश मिश्रा 

रीडर टाइम्स

चिकित्सा संविदाकर्मी हुआ बर्खास्त,एसडीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण,बीसीएमएचओ ने की लोगों से फेक न्यूज पर ध्यान न देने की अपील

बांदीकुई ,देश मे कोरोना वायरस के खौफ के बीच सोशल मीडिया पर रविवार सुबह बांदीकुई में एक साथ कोरोना के आठ मरीज पाए जाने की झूठी सूचना(फेक न्यूज़)वायरल होने से क्षेत्र की जनता सहित समूचे जिले के प्रशासन में हड़कंप मच गया ।साथ ही विभाग ने इस मैसेज को वायरल करने वाले चिकित्सा विभाग के एक संविदा कर्मचारी को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया है।एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल का हवाला देकर वायरल किए गए इस मैसेज से लोगों में दिनभर खौफ की स्थिति बनी रही ।एसडीएम पिंकी मीणा ने भी अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया व स्थिती की जानकारी ली ।
इस दौरान लोग दिनभर अधिकारियों व मीडियाकर्मियों से फोन स्थिति की जानकारी लेते हुए नजर आए ।इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के कार्यालयों में भी लोग दिनभर फोन कर स्थिति की सूचना ले रहे थे

बीसीएमएचओ ने की अफवाहों से बचने की अपील

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ का मैसेज वायरल होने के बाद बीसीएमएचओ डॉ आरपी मिना व डॉ रामनिवास मीणा ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव ही इससे सुरक्षित रहने का उपाय है ।लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए व बुखार,खाँसी,जुकाम जैसे लक्षण होने पर डॉक्टर से समय पर परामर्श लेना चाहिए ।

बांदीकुई एसडीएम ने भी किया अस्पताल का निरीक्षण

कोरोना को लेकर मची अफवाह के बीच बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा ने भी बांदीकुई के राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया व अस्पताल प्रशासन से साफ सफाई सहित अन्य चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली ।इस दौरान एसडीएम ने वार्डो का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।