मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने पर किया विरोध प्रदर्शन,

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स

डैम निर्माण में मिट्टी का कार्य करने पर मजदूरों को नहीं मिली मजदूरी

लालसोट ,जिले के रामगढ़ पचवारा उपखंड के ग्राम पंचायत डोब मुख्यालय के वन विभाग की और से जंगलात में करवाये जारहे चक डैम निर्माण कार्यों में मजदूरी करने वाले मजदूरों को तीन माह से उनकी मजदूरी नहीं मिल रही है। मजदूऱो को अपनी पारिवारिक खर्च चलाने सहित कई अन्य कार्य करने के लिए आर्थिक संकट खडा हो गया है। चक डैम निर्माण में मिट्टी का काम करने वाले 70 मजदूरों को अभी तक भुगतान नही हो पाया जिससे लेकर मजदूरों ने पराती फावड़ा हवा मे लहराकर विरोध प्रदर्शन किया। विदित रहे कि करीबन चार माह पहले डोब लाहडीकाबास व्यासो का नोहरा कोलीवाडा वन विभाग की जमीन पर वन विभाग की और से बडे अधिकारियों की सांठगांठ से मशीनरी से चक डैम निर्माण करवाया जा रहा था। जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी तो तुरंत चक डैम निर्माण कार्यों में लगाई गई जेसीबी ट्रैक्टर को रुकवाया दिया गया और बालाजी युवा संगठन डोब के युवाओं सहित अन्य लोगों ने विरोध प्रदर्शन करके मशीनरी से करवाये जा रहे वन विभाग के कार्य को बंद करवा कर विरोध प्रदर्शन के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग उठाई थी ।उसके बाद वन विभाग की और से मजदूरों से चक डैम निर्माण कार्य करवाया गया परन्तु अब तक करीब 70मजदूऱो को अपनी मेहनत का मुवावजा नहीं मिलने से मजदूऱो पर गणगौर के त्योहार के चलते आर्थिक संकट खडा हो गया।