दौसा में मिला महाराष्ट्र निवासी कोरोना से संक्रमित मरीज

रिपोर्ट:- ब्यूरो हेड (राहुल भारद्वाज)
दौसा :- जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया एक व्यक्ति मिला है जो हुस्मानाबाद महाराष्ट का रहने वाला है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 पी एम वर्मा ने बताया कि सैयद मोहसिन खान पुत्र हाजी मलग राजा रोड हुस्मानाबाद का रहने वाला है। यह 11 मार्च को दिल्ली में निजामुददीन में मरकज में शामिल होकर 13 मार्च 2020 को दौसा के होटल अल्लूर में ठहरा हुआ था, इसके साथ 10 लोग थे। इनका पता लगते ही जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने एक अप्रेल को स्क्रनिंग करवाई गई। 3 अप्रेल को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मोहसिन खान कोरोना वायरस का पाजिटिव पाया गया तथा शेष 9 जनों की रिपोर्ट निगेटिव रही। मोहसिन खान को उपचार के लिये जयपुर भिजवाया गया है वही 9 लोगों को जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों का सर्वे करवाने व स्क्रीनिंग करवाने के लिये मेडीकल टीमों का गठन किया गया है।

उन्होने बताया कि कोरोना के दौरान जिले में अब तक 457 लोग विदेश से तथा 13054 लोग अन्य राज्यों से कुल 13511 व्यक्ति आये है। विदेश से आये व्यक्तियों में से 8 में कोरोना के लक्षण पाये गये जबकि 13511 की स्क्रीनिंग की गई है। अब तक कुल 121 सैम्पल लिये गये है जिनमें से एक पाजिटिव तथा 114 निगेटिव पाये गये है तथा 6 की रिपोर्ट अप्राप्त है।

 

उन्होने बताया कि जिले में 289 मेडीकल टीमों द्वारा अब 160358 घरों का सर्वे किया गया जिनमें 490000 सदस्यों को सर्वे किया गया।सर्वे के दौरान आईएल आई के 4687 रोगी पाये गये। 20218 व्यक्तियों का ओपीडी में स्क्रिनिंग किया गया। जिले मे वर्तमान में 39 आईसोलेशन वार्ड में भर्ती, 114 सैम्पल लिये गये तथा 13181 का होम आईसोलेशन किया गया। चिन्हीत क्वारेंटाईन में 98 व्यक्तियों को रखा गया है।