राजस्थान सरकार ने उठाया कड़ा कदम ,सार्वजनिक स्थानों पर थूकना हुआ अब बैन

रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
जयपुर :- राजस्थान सरकार ने जनहित में लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा व स्वच्छता के महत्व को ध्यान में रखते हुए एक अहम निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत प्रदेश में अब सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी के साथ अब जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर पान-मसाला आदि चबाकर थूकता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

शुक्रवार की देर शाम राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि

 

“राजस्थान महामारी रोग अधिनियम 1957 की धारा 2 के तहत तंबाकू और अन्य उत्पादों को चबाने के बाद सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर राजस्थान सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। उल्लंघन करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।”