बैंक मैनेजर ने बैंक में आये हुए ग्राहकों को बांटे मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की

रिपोर्ट :-संवाददाता(विरेन्द्र कुमार)
हसनगंज -उन्नाव :- कोरोना जैसी महामारी से खाता धारकों को बचाने के लिए बैंक मैनेजर ने मास्क का वितरण किया । हसनगंज मुख्यालय पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में रीजनल मैनेजर राजीव लोचन की प्रेरणा पर बैंक मैनेजर कैलाश चन्द्र ने सोशल डिस्डेन्सी का पालन करते हुए दो सौ खाता धारकों को मास्क वितरण किया । बैंक मैनेजर ने सर्वप्रथम बैंक शाखा में आये खाता धारकों को मास्क वितरण किए । उसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर खाता धारकों को मास्क वितरण किए । साथ ही बताया कि आप लोग उचित दूरी बनाकर ही पैसा निकले और सभी लोग मास्क पहने और समय समय पर हांथ धुले । जिससे कोरोना जैसी महामारी से हम जंग जीत सके। बाद में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्रों के प्रभारी धर्मेंद्र रावत ,प्रेम ,राहुल सिंह के केंद्रों पर जाकर खाता धारकों को बुलाकर मास्क दिए। बैंक मैनेजर कैलास चन्द्र ने बताया की आये हुए ग्राहकों को मास्क दिए गए है । जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकते । वही सोशल Bडिस्डेन्सी का सभी को पालन करने की अपील भी की है । इस मौके पर शाखा प्रबन्ध कैलाश चन्द्र ,कैशियर सुधीर कुमार पांडेय,दिनेश कुमार, देवेंद्र प्रताप सिंह, रवि गौतम लोग मौजूद रहे