भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने पर पुलिस प्रशासन ने निकाला विजय जुलूस,लोगों ने की पुष्प वर्षा

रिपोर्ट :- ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
भीलवाड़ा :- देशभर में भीलवाड़ा मॉडल की चर्चा हो रही है।भीलवाड़ा में कोरोना के शुरूआत में काफी मामले सामने आए थे और यह जिला राजस्थान मे कोरोना का सबसे पहला हॉट स्पॉट बन गया था ।उसके बाद स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन व राज्य सरकार की तत्परता से कोरोना संक्रमितों की संख्या को काफी नियंत्रित किया गया व अधिकतर कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के द्वारा स्वस्थ कर लिया गया व कोरोना संक्रमितों की सँख्या में काफी कमी आई है ।इस दौरान वहां महाकर्फ्यू लागू रहा जिसकी जिला प्रशासन द्वारा कड़ाई से पालना करवाई गई। भीलवाडा मॉडल की पूरे राजस्थान सहित देशभर में चर्चा हो रही है व जिला प्रशासन के कार्यो की सराहना हो रही है ।

 

क्या है भीलवाड़ा मॉडल :-

भीलवाड़ा मे शुरुआत मे कोरोना संक्रमितों की सँख्या काफी अधिक हो गई थी जिसे जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर काफी प्रयासों के बाद नियंत्रित किया ।भीलवाड़ा में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर में कोरोना संक्रमणकी पुष्टि हुई थी उसके बाद यह उस हॉस्पिटल के कुछ अन्य डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ व कर्मचारियों में भी फैल गया व इससे यह हॉस्पिटल में आने वाले मैरिज मे भी फैल गया ।प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि हॉस्पिटल से अन्य लोगो में फैली कोरोना की इस चैन को तोड़ा कैसे जाए ।इससे निपटने के लिए सम्बंधित जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो रणनीति अपनाई गई उसे भीलवाड़ा मॉडल कहा जाता है।

 

इस दौरान प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने 4000 टीमो का गठन किया जिसने भीलवाड़ा में 17500 कोरोना संदिग्धों की पहचान कर जॉच की गई । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के 450000 घरों का सर्वे किया व 2250000 लोगो की स्क्रीनिंग की गई ।गली गली मोहल्लों को सेनेटाइज किया गया ।जिले की सीमाएं सील कर दी गई व भारत मे लॉकडाउन लागू होने से 4 दिन पहले ही यहां कर्फ्यू लगा दिया गया था ।इस दौरान भीलवाड़ा के 27 होटलों,4 निजी अस्पतालो व 22 इंस्टीट्यूट मे क्वारेण्टाइन के लिए इस्तेमाल किया गया ।हॉटस्पॉट की पहचान की गई व नो मूवमेंट एरिया बना दिए गए ।यह सब कार्य जिला प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर किया गया जिसकी प्रदेश सहित देशभर में सराहना हो रही है व यह मॉडल चर्चा का विषय बन गया है ।

 

इसके बाद जब कोरोना संक्रमितों के मामलों मे कमी आई तब पुलिस प्रशासन वहां शहर के प्रमुख मार्गों से होकर विजय जुलूस निकाला जिनका भीलवाड़ा की जनता ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।देखिए भीलवाड़ा में पुलिस प्रशासन क विजय जुलूस के स्वागत की तस्वीरें