जरूरतमंदों को बांटी गई खाद्य सामग्री

रिपोर्ट – संवाददाता(पंकज यादव)
मुफ्तीगंज :- कोरोनावायरस के रूप में फैली वैश्विक महामारी से लोगों के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है l जरूरतमंदों की भौतिक आवश्यकताओं को देखते हुए समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ व्यक्तिगत लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं l इसी क्रम में सोमवार को समाजसेवी मनीष राय, रमेश तिवारी और अमर सिंह यादव द्वारा मुफ्तीगंज ब्लाक के मुर्तजाबाद में SDM केराकत श्री चंद्रेश पाठक और चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज श्री कमलेश कन्नौजिया के हाथों जरूरतमंदों को दैनिक प्रयोग की वस्तुएं जैसे आटा, चावल, अरहर की दाल, नमक, मसाला, सरसों का तेल, साबुन, बिस्किट आदि जरूरी सामान वितरित किया गया l और धर्मापुर ब्लॉक में यूनियन बैंक गजना के ब्रांच मैनेजर श्री कुशल त्रिपाठी और बैंक मित्र जगन्नाथ राय के हाथों जरूरतमंदों को दैनिक उपयोगी सामान दिया गया l इस अवसर पर शशि कुमार राय ने कहा की भूखे को भोजन कराना और प्यासे को पानी पिलाना भारत की संस्कृति रही है l इसमें शशि राय, रघुराज यादव, विवेक राय, संदीप राय, झगड़ु दादा आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा l