जिला कलेक्टर ने सफाई मजदूरों को आयुर्वेदिक काढा के पैकेट वितरित कर किया काढा वितरण का शुभारंभ

रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- आयुष मंत्रालय भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना के क्षेत्र में काम करने वाले वारियर्स मे रोगप्रतिरोधात्मक क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा सुखा काढा के पैकेट बनाये गये है।

शुक्रवार को जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कलेक्टर कक्ष मे कलेक्ट्रेट मे सफाई करने वाले सफाई मजदूरों को काढा के पैकेट वितरण कर काढा वितरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार मीना, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक सुधाकर शर्मा, प्रमुख आयुर्वेद अधिकारी विष्णु कांत शर्मा , डां.सतीश मीणा ,निजी सहायक जिला कलक्टर एस आर शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक सुधाकर शर्मा ने बताया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव के लिये कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढाने के लिये आयुर्वेद विभाग द्वारा काढा तैयार किया गया है। इस काढे मे 6 नग लौंग ,10 ग्राम अदरक ,6 नग काली मिर्च , चूटकी भर हल्दी ,6 नग मुनक्का ,6 नग तुलसी पत्र स्वादानुसार गुड ( बालको ) के लिए। अंजीर ( अगर उपलब्ध हो जावे तो ) एक नग 100 ग्राम काढा , गलोय एक तोला ( 10 ग्राम ) शामलि किया गया है।

 

काढे को लेने की विधि – सर्व प्रथम एक भगोनी मे 400 ग्राम पानी डालकर उबालना है ,फिर सुखा काढा डालना है तथा उपरोक्त सभी सामग्री डालकर उबालनी है तथा चतुरांश अर्थात चोथा भाग शेष रहने पर उसमें से प्रत्येक व्यक्ति को 20 एम एल गुनगुना पीना है ।

 

प्रमुख आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी विष्णु कांत शर्मा ने बताया कि काढे को लेते समय पूर्ण सावधानी बरतनी होगी। इसमें प्लाटिक से बनी किसी वस्तु मे इसका स्तेमाल नही करना है । काढा सेवन के आधा घंटे तक किसी भी खाध पदार्थ का स्तेमाल नही करना है ।