इन्फो सिस्टम कम्प्यूटर बांदीकुई की तरफ से 500 वॉशबेल मास्क जिला कलेक्टर चतुर्वेदी को भेंट

रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिये केन्द्र व राज्य सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोक रखी है। सरकार के साथ जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत चिकित्साकर्मी,सफाईकर्मी,फायरमैन ,सामाजिक संस्थाये व कई भामाशाह अपने अपने क्षेत्र में गरीब व जरूरतमंद लोगों का किसी ना किसी रूप में सहयोग कर इस महामारी के दौर से बचाव के लिये प्रयासरत है।

इसी कडी में इन्फो सिस्टम कम्प्यूटर बांदीकुई की तरफ से निदेशक गोपाल खंड़ेलवाल ने कोविड -19 राहत अभियान के तहत उच्च क्वालिटी के 500 वॉशबेल मास्क दौसा जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को प्रदान किये। जिन्हे जरुरतमंद लोगो तक पहुंचाया जा सके।

उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने सभी को बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है । अत सभी जरुरतमंद और कोरोना वारियर्स को मास्क उपलब्ध हो सके इसके लिये जिला कलेक्टर को मास्क उपलब्ध कराये गये। जिला कलक्टर ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की तथा सहयोग करने पर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीना, सरोज खण्डेलवाल, एस आर शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।