जयपुर शहर में बढ़ाया गया कर्फ्यू का दायरा:मानसरोवर मुहाना क्षेत्र के श्रीराम विहार में लगाया कर्फ्यू.

रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
जयपुर :- प्रदेश की राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।परकोटा क्षेत्र, भट्टा बस्ती,शास्त्री नगर,आदर्श नगर,लाल कोठी, खो नागोरियान, आदर्श नगर,विधायक पुरी, चित्रकूट ,मोतीडूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर व शिप्रा पथ थाना क्षेत्र के बाद अब मुहाना क्षेत्र में कर्फ्यू का लगाया हुआ है।इस संबंध में पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश दाधीच ने आदेश जारी किए है कि संक्रमित पाए गए युवक के बाद शनिवार को मुहाना क्षेत्र में प्लॉट संख्या 34 कॉर्नर श्रीराम विहार से कल्याणपुरा राजकीय विद्यालय कट, कल्याणपुरा विद्यालय कट से मोतीनगर टी पॉइंट से श्रीराम नगर से मोती नगर तक के सम्पूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है। इस दौरान आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा । संक्रमित पाए गए युवक की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर लोगों की जांच की जा रही है। वहीं घरों को सैनेटाइज करने की प्रोसेस भी शुरू कर दी गई है ।

दमकलों की मदद से इलाके को सैनेटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर इलाके में आवाजाही पूरी तरह से रोक लगा दी गई है ।