कोरोना महामारी के दौरान प्रतिबंधित हथकड़ शराब बेचने वाली महिला हुई गिरफ्तार

            20 लीटर हथकढ़ शराब जप्त,हजारों लीटर हथकढ़ शराब बनाने हेतु तैयार की गई बॉश को भी किया गया नष्ट

रिपोर्ट :-वरिष्ठ संवाददाता(हर्षवर्धन शर्मा)
जयपुर :- पुलिस थाना मुहाना एवं सीएसटी टीम आयुक्तालय जयपुर ने संयुक्त रूप के सर्च अभियान चलाकर भारत सरकार एवं राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना कर कोविड-19 महामारी के दौरान प्रतिबंधित हथकढ़ शराब बेचने वाली गिरफ्तार कर हथकढ़ शराब जप्त, हथकढ़ शराब बनाने हेतु निर्माण सामग्री बास एवं वास्क तथा हथकढ़ शराब बनाने हेतु बनाई गई भट्टीयों को नष्ट करने में सफलता प्राप्त की है।

 

पुलिस उपायुक्त दक्षिण योगेश दाधीच ने बताया कि देश राज्य में कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु अवनीश कुमार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर दक्षिण एवं श्रवण कुमार सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर जयपुर के मार्गदर्शन में सीएसटी टीम आयुक्तालय जयपुर एवं हीरालाल सैनी,पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी पुलिस थाना मुहाना जयपुर दक्षिण एवं गोपाल लाल एएसआई , कृष्ण कुमार एचसी 1083, पप्पू लाल कॉन्स्टेबल 9243, रामजी लाल कॉन्स्टेबल 9788, श्रीमंगलज कॉन्स्टेबल 9867, श्री जगदीश कॉन्स्टेबल 5458, कॉन्स्टेबल निक्की 12062, प्रहलाद कॉन्स्टेबल 11625 व महिला कॉस्टेबल सुशीला 12121 का चयन कर टीम गठित की गई थी। थाना मुहाना टीम एवं सी एस टी टीम आयुक्तालय जयपुर द्वारा संयुक्त सर्च अभियोजन चलाकर अवैध शराब बेचने एवं लॉक डाउन की अवहेलना करने वाली शांति देवी पत्नी मगनाराम जाति सासी उम्र 55 साल निवासी साथियों की ढाणी पावर हाउस के पास मदरामपुरा थाना मुहाना जयपुर को गिरफ्तार कर एवं प्रतिबंधित 20 लीटर अवैध हथकढ़ शराब को जप्त किया गया ।राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार जारी कोरोना वायरस महामारी के मध्य नजर जारी लॉक डाउन एवं हथकढ़ शराब बेचने पर प्रतिबंधित होने पर बेचती पाई गई जिसके खिलाफ प्रकरण संख्या 276/2020 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम व 188 आईपीसी एवं 51बी डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट वर्ष 2005 दर्ज किया गया। एक दर्जन हथकढ़ शराब बनाने की भटिट्या नष्ट किया गया तथा हजारों लीटर वाश भी नष्ट किया गया।