विधायक अवस्थी की पहल पर सिंधी समाज ने झूलेलाल मन्दिर मे रसद समाग्री के रूप में चावल वितरित किया

रिपोर्ट :-संवाददाता(विशाल शर्मा)
भीलवाड़ा :- विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी की पहल पर इस कोरोनावायरस महामारी के समय हर समाजसेवी को अपने समाज में जरूरतमंद की सहायता करनी चाहिए । इस पर अक्षय तृतीया पर पूज्य झूलेलाल मंदिर बापूनगर में प्रसाद के तौर पर हर सिन्धी समाज के घर दस किलो चावल का वितरण किया गया । इसमे हरीश मानवानी ने बताया ललित छतवानी, कमलेश खेराजानी, परमानंद रायचंदानी, भगवान पूरगानी, जितेंद्र मोटवानी,मूकेश सेवकरामानी, दिलीप रावानी एवं अन्य समाज सेवी के द्वारा की गई आर्थिक सहायता से इस पूज्य झूलेलाल मंदिर के प्रसाद आयोजन को गति प्रदान की गई व उसके बाद अन्य सिन्धी समाज सेवी ने आर्थिक सहायता के लिए आगे आये हरीश मानवानी ने बताया पप्पूभगत,हेमन्त दास भोजवानी, महेंद्र घबरानी, राजेश छतवानी,भगवान रामचन्दानी, योगेश लिमानी,अनील छाबडा,विशाल जेठानी,अनील लिमानी,घनश्याम कृपलानी,मोहन आसनानी,जानी भाई, किशोर पारवानी,अजय सामतानी,राजू गूरनानी,मोन्टि,बन्टि गीरी,घूव कृपलानी, उत्तम छाबड़ा द्वारा हर गली में प्रभारी बना कर वितरण किया गयाऔर यदि

ऐसा ही सहयोग मिलेगा तो इस प्राकृतिक आपदा में आगे भी बापूनगर सिन्धी समाज को पूज्य झूलेलाल मंदिर के द्वारा खाध सामग्री वितरण की व्यवस्था की जायेगी । रविवार को भी लगभग 182 परिवारो को प्रसाद वितरण किया गया ।