खटीक समाज नवयुवक मंडल द्वारा भोजन सामग्री तैयार कर गरीब,असहाय लोगों में की जा रही वितरित

रिपोर्ट :-संवाददाता(विशाल शर्मा)
भीलवाड़ा :- वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान भीलवाड़ा खटीक समाज नवयुवक मंडल द्वारा नियमित रूप से भोजन सामग्री तैयार कर गरीब,असहाय व बेबस लोगो को वितरित की जा रही है ।जानकारी के अनुसार 20 मार्च से ही समाज द्वारा भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है, समाज के युवाओं ने बताया की अभी 3000 भोजन के पैकिट प्रतिदिन वितरित किये जा रहे हैं, जिसमे 1500पैकेट सुबह व 1500 पैकिट सायंकाल वितरित किये जा रहे हैं, जिसमे,सांगानेर,आत्माराम कॉलोनी, तिलकनगर,अम्बेडकर कॉलोनी,कावा खेड़ा, सहित कई कच्ची बस्तियों में घर घर जाकर बाटी जा रही है, कार्यकर्ताओ ने बताया की 3 मई तक यह खाद्य सामग्री वितरित की जाएगीव आगे की रूपरेखा समाज स्तर पर उचित निर्णय कर लिया जाएगा । इस कार्य के दौरान सोशियल डिस्टेंस, मास्क पहनना व सेनेटराजर सहित साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।