कोरोना से जीत की दिशा में बढ़ता राजस्थान ,अब हर रोज होंगे 10 हजार टेस्ट–चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
जयपुर :- प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि राजस्थान के चिकित्सा संस्थानों में अब कोरोना (Coronavirus) के 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो सकेंगे । उन्होंन इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने कुछ दिनों पहले ही यह लक्ष्य रखा था कि प्रदेश में 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो जिसे विभाग चिकित्सक और अधिकारियों की टीम ने मिलकर पूरा कर दिया है ।

 

प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर की जाएगी कोरोना जांच की सुविधा विकसित :-

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की इच्छा थी कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा जांचें हो ताकि कोरोना की वास्तविकता का पता चल सके और समय रहते लोगों को क्वारेंटाइन, आइसोलशन आदि सुविधाएं उपलब्ध कराकर संक्रमण को रोका जा सके। रघु शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार जल्द ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कोरोना की जांच की सुविधा विकसित कर दी जाएगी ताकि कोरोना रोकथाम की दिशा में प्रदेश जीत की ओर बढ़ सके ।