Home dausa कोरोना योद्धाओं के सम्मान में दो सगे भाइयों ने किया ब्लड डोनेट,
कोरोना योद्धाओं के सम्मान में दो सगे भाइयों ने किया ब्लड डोनेट,
May 06, 2020

संवाददाता दीपक सैनी
रीडर टाइम्स
दौसा , जन सहयोग सेवा समिति व आरआर करनावर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में रक्तदान किया गया जिसमें जिला अस्पताल में कार्यरत नर्स ग्रेड प्रथम कमलेश कुमार मीणा, कुमेश कुंजेला, नीरज बटौलिया, मुनेश मीणा, ब्लड डोनर अनूप पिचूपाड़ा, कमलेश कुमार मीणा, राकेश मीणा व कुल 21 लोगों ने रक्तदान करके कोरोना योद्धाओं के सम्मान में अपना योगदान किया यह जानकारी जन सेवा समिति के भरत लाल मीणा धरणवास, अरबाज खान ने दी। इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम लोकेश मीणा एसपी अनिल सिंह चौहान ने किया।