वार्ड में गरीब एवं असहाय, बेसहारा लोगो को पार्षद बाबूलाल जैमन ने किये खाद्य सामग्री के किट वितरण,

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स

दौसा, जिले में कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में गरीबों एवं बेसहारा लोगों को सहारा प्रदान करने के लिये कई भामाशाह, जनप्रतिनिधिगण , स्वयंसेवी संस्थाये आगे आकर कार्य कर रहे है। इसी कडी में नगर परिषद दौसा के वार्ड नम्बर 14 के पार्षद बाबूलाल जैमन ने लॉकडाउन  के दौरान गरीब एवं असहाय, बेसहारा लोगो को खाद्य सामग्री के किट वितरण किए गये। पार्षद बाबूलाल जैमन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी परिस्थिति में वार्ड नम्बर 14 मे गरीब, बेसहरा एवं असहाय व्यक्तियों को भूखा नही सोने दिया जायेगा। उन्होने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बेसहारा व असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाएगी तथा कोई भी व्यक्ति वार्ड 14 मे भूखा न सोए ऐसे मेरा प्रयास रहेगा। उन्होने बताया कि लगातार ऐसे धमार्थ संस्थाओं से व जिला प्रशासन के संपर्क में हूँ तथा स्वयं भी जितना बन सके उतना सहयोग करने का प्रयास कर रहा हूं। पार्षद के साथ उनका बेटा प्रशांत जैमन लगातार हर गरीब व बेसहारा लोगों की सेवा करने में हमेशा वार्ड में संपर्क में रहता हैं । इस दौरान उन्होने सभी लोगों से निवेदन किया कि अपने पड़ोस में कोई गरीब व असहाय हो तो यथा संभव उसकी मदद करें या मेरे तक सूचना पहुंचाए, ताकि उसे आवश्यकता के अनुसार खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा सके। पार्षद ने वार्ड वासियों से लॉकडाउन की पूर्ण पालना करने तथा घर पर ही रहने का निवेदन भी किया है। उन्होने बताया कि अतिआवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले,यही इस महामारी से बचाव का तरीका है।सजग रहे ,सचेत रहे,तभी हम भी बचेंग, प्रदेशे और देश बचेगा।