‘बैंक मैनेजर को उपभोक्ताओं को नियम पालना के साथ निर्धारित दूरी पर खड़ा करने के लिए करनी पड़ी मशक्कत,

संवाददाता विष्णुदत्त शर्मा

रीडर टाइम्स

सिकराय : कोरोना महामारी से आज जहाँ पूरा विश्व ग्रस्त है वहीं कुछ लोग सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए नियमो की पालना नही कर रहे है।ऐसे लोग खुद के जीवन के साथ ही दूसरों के जीवन को भी खतरे मे डाल रहे है। सिकराय में ऐसे ही एक मामला सामने आया है जब बैंक के बाहर उमड़ रही भीड़ को सोशल डिस्टेंस की पालना के नियमों का पालन करवाने के लिए बैंक मैनेजर को उपभोक्ताओं को निर्धारित दूरी पर खड़ा करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी है। एसबीआई बैंक मैनेजर पी आर मीना ने बताया कि बैंक एवं ग्राहक मित्र पर उपभोक्ताओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोशल डिस्टेंस पर खड़ा करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करना चाहिए ।उन्होंने बताया कि यदि कोई ग्राहक मित्र उपभोक्ताओं से राशि निकालने पर अनाधिकृत पैसे वसूलेगा तो उसकी बैंक शाखा में शिकायत मिलने पर उस पर एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अधिकृत ग्राहक मित्र से ही पैसा निकलवाए व जालसाजों के झांसे में आने से बचे।