‘जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अब होगी स्क्रीनिंग,

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स

दौसा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा की सचिव एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश रेखा वधवा ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा द्वारा प्रतिदिन प्राधिकरण में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की शुरूआत की गयी है। साथ ही स्क्रीनिंग कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति के हाथो को सेनेटाईजर से वॉश करने के पश्चात् उनका प्रति दिवस का रिकॉर्ड भी रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। इस कार्य हेतु एक कर्मचारी की पृथक से ड्यूटी लगाई गई है ताकि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सावधानीपूर्वक स्क्रीनिंग की जावे। कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा के ए.डी.आर. भवन को नगर परिषद दौसा के सहयोग से समय-समय पर सेनेटाईज करवाया जा रहा है।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार रेखा वधवा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचात हेतु कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण की बैठक लेकर उन्हें कार्यालय का कार्य सम्पादित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, प्रत्येक कर्मचारी को प्रतिदिवस मिलने वाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड पर्सनल डायरी में संधारित करने, भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के तहत जारी किये गये आरोग्य सेतू ऎप को मोबाईल में अनिवार्य रूप से इंस्टाल कर एक्टिव करने, कार्यालय समय के दौरान एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रत्येक कर्मचारी को आवश्यक रूप से फेस शील्ड/फेस मास्क का उपयोग करने, कार्यालय में स्वयं की पानी की बोतल का उपयोग करने, प्रत्येक घंटे के अंतराल पर अपने हाथों को सेनेटाईज करने तथा एडीआर भवन में साफ-सफाई रखने के निर्देश प्रदान किये गये।