तम्बाकू जनित महामारी की रोकथाम

रिपोर्ट : अभिषेक त्रिपाठी , रीडर टाइम्स 
tambakoo news
लखनऊ : तम्बाकू जनित महामारी की रोकथाम में लखनऊ नगर निगम के पार्षदो की भूमिका पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन लखनऊ नगर निगम के सभागार में आयोजित हुआ डब्लू0एच0ओ के रिपोर्टर के अनुसार भारत में 2010 में …सी०डी से  होने वाली मृत्यु संख्या 53 प्रतिशत है धूम्रपान के बढ़ते सेवन से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है किन्तु जागरूकता की कमी एवं नियमो के उलंघन के कारन युवा वर्ग खास कर लगभग 5500 बच्चे प्रतिदिन तम्बाकू सेवन से जुड़ रहे है आश्चर्यजनक तरीके से महिलाओ में भी काफी तेजी से बृद्धि हुई है
      लखनऊ को तम्बाकू मुक्त बनाने की मुहीम विनोवा सेवा आश्रम में शुरू की है तम्बाकू के सेवन के रोकथाम के लिए विनोवा सेवा संसथान अत्यंत ही सराहनीय कार्य कर रही है और सामाजिक सहयोग के माध्यम से लखनऊ को तम्बाकू मुक्त बनाने की दिशा में अग्रसर भी हो रही है किन्तु यह विडंबना है की पार्षदों की भूमिका पर आयोजित इस कार्यशाला से पार्षद महोदय की उपस्थिति नदारद रही सभी सभासद इस जटिल मुद्दे पर आयोजित  विचार विमर्शो को छोड़ क्रिकेट मैच में व्यस्त थे यह अत्यंत ही चिंताजनक विषय है की यह एक और विनोवा सेवा आश्रम तम्बाकू मुक्त लखनऊ का झंडा बुलंद किये हुए आगे बढ रही है वही सभासद पार्षद क्रिकेट मैच में व्यस्त थे
      कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए डॉक्टर सूर्यकान्त त्रिपाठी ने तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों से प्रतिवर्ष होने वाली 12 लाख अकाल मृत्यु की तरफ सभी का ध्यान खींचा और अपनी चिंता जाहिर की हाईकोर्ट इलाहबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता मृगांक शेखर ने उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959 के तहत तम्बाकू जनित बीमारियों के रोकथाम में नगर निगम को शक्तियों एवं अधिकारों पर चर्चा की वही नगर आयुक्त लखनऊ उदय राज सिंह ने तम्बाकू की अनुचित रूप से बिक्री  पर रोकथाम के लिए  पारित आदेश को लागु कराने की बात कही