‘निर्भया स्क्वायड की हेड को उपलब्ध कराएं सेनेटरी नैपकिन, मास्क और हैंड ग्लव्स,

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स

महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ अरमान फाउंडेशन ने मिलकर निभाया सामाजिक सरोकार

जयपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ अरमान फाउंडेशन की ओर से कोरोना संकट के चलते शहर में परकोटे के अंदर अन्य स्थानों पर निर्धन एवं गर्भवती महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए गए। विषम परिस्थितियों में सेवा में जुटी हुई निर्भया स्क्वायड के कामकाज की सराहना करते हुए उन्हें सहयोग उपलब्ध करवाया गया है।

फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. मेनका भूपेश और सहयोगी मोहन जेवरिया ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित कार्यालय पहुंचकर निर्भया स्क्वायड की हैड अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा को 1500 सेनेटरी नैपकिन, 1000 मास्क और 300 हैंड ग्लव्ज उपलब्ध करवाएं साथ ही एसीपी सुनीता मीणा के नेतृत्व में निर्भया स्क्वायड की ओर से किए जा रहे कार्यों के लिए उनका आभार भी जताया गया ।

उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों एवं फाउंडेशन के सहयोग से गत 11 अप्रैल से प्रतिदिन निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन, मास्क, हैंड गल्व्ज और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाकर सामाजिक सेवा के दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।