‘विधायक हुडला व्हील चेयर पर बैठकर खाने का आर्डर लेने पहुंचे भांड बस्ती,

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स

भांड बस्ती पहुँचकर सभी घरों के खाने का लिया आर्डर

दौसा : कोरोना महामारी में लाकडाउन के दौरान महवा विधायक ओम प्रकाश हुडला ने विधान सभा महवा में पिछले 54 दिन से आपरेशन भोजन सेवा अभियान चला रखा है। इसमें विधायक हुडला को फोन घुमाओं और घर बैठे भोजन पाओ की मुहिम के तहत ऑन कॉल मोबाइल नम्बर 9530444444 पर फोन घुमाओं जिस पर विधायक हुडला द्वारा ऑन कॉल आर्डर लिया जाता है। जिस भी जरूरतमंद एवं गरीब व्यक्तियों को भोजन चाहिए वो अपने परिवार के सदस्यों की संख्या बताएं उन्हे उसी आधार पर घर बैठे भोजन की व्यवस्था की जाती है।
इसी मुहिम को आगे बढाते हुए विधायक हुडला गुरूवार को महवा भांड बस्ती में पहुँचे तथा वहां पर प्रत्येक आदमी के घर की दहलीज पर पहुँचकर प्रत्येक घर के मुखिया से परिवार के सदस्यों की संख्या पुछकर उनके आर्डर अपनी डायरी में लिखे। क्योकि पिछले कुछ दिनों से कुछ परिवार ऑपरेशन भोजन सेवा से वंचित रह रहे थे । विधानसभा महवा में लगभग हर घर में 54 दिनों से भोजन पहुंच रहा है। भांड बस्ती में सभी का आर्डर लिखने के बाद उन सभी लोगों ने विधायक हुडला का धन्यवाद किया एवं एक बार तो वहां पर घरों में मौजूद लोग विधायक हुडला को व्हील चेयर पर बैठा देखकर हतप्रभ हो गये थे। क्योंकि पिछले दिनों विधायक हुडला का पैर फैक्चर हो गया था। इसी दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने विधायक हुडला का हाल चाल जाना तथा इस मौके पर विधायक हुडला ने फिर दोहराया कि मेरी विधानसभा क्षेत्र महवा में किसी भी आदमी को भूखा नही सोने दिया जायेगा।इस आपरेशन भोजन सेवा अभियान के तहत रोजाना लगभग 10000 (दस हजार) भोजन के पैकेट तैयार करवा कर गरीब एवं जरूरतमंद लोगो को घर बैठे भोजन पहुँचाया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक हुडला ने वहां पर मौजूद लोगों को कोरोना जैसी महामारी के बारे में समझाया और उन्हे उनके इस महामारी के बारे में जागरूक किया तथाघरों से बाहर नही निकलने के बारे में समझाते हुये कहा कि जरूरत का सामान लेने के लिये केवल एक ही व्यक्ति बाहर निकले वहां पर मौजूद सभी लोगों ने विधायक हुडला को अपना भोजन का आर्डर लिखावाया ।विधायक हुडला ने मौजूद लोगों को कहा कि वैसे तो लगभग सभी घरों पर खाना आ रहा है कुछ वंचित परिवारों को आज से खाना आ जायेगा। विधायक हुडला की इस पहल का मौजूद लोगों ने विधायक हुडला को धन्यवाद दिया।