Home जयपुर ‘आपसी विवाद की समजाइश के लिए गई पुलिस पर किया हमला,
‘आपसी विवाद की समजाइश के लिए गई पुलिस पर किया हमला,
May 16, 2020

संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
लालसोट :उपखण्ड के मण्डावरी थाना क्षेत्र के सुरतपूरा गांव की बैरवा ढाल्या ढाणी मे शुक्रवार को सुबह करीब 11बजे दो पक्षों में हो रहे विवाद को समझाने गये थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों पर आपस मे झगड रहे लोगों ने पुलिस को बंधक बनाकर एक राय होकर हमला कर दिया।मण्डावरी थाना प्रभारी हरदयाल सिंह मीणा ने बताया कि मौके पर चारे मे पशुओं को लेकर हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडों से हुए जबरदस्त विवाद में कुछ लोग घायल होकर जमीन पर पडे हुए थे जहां थाना प्रभारी द्वारा मौका पाकर उच्चाधिकारियों को सुचना देने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस जाप्ते द्वारा बंधक बनाए गए थानाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को बडी मुश्किल के बाद छुडवाया गया । घटना के बाद पीडित एक व्यक्ति द्वारा रास्ते में बिनोरी मोड पर थानाधिकारी को अवगत कराया कि एक पक्ष द्वारा उनके लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया । लोगों को पुलिस की समझाइश नागवार गुजरी व लोगों ने पुलिस को बंधक बनाकर हमला किया ।