वरिष्ठ संवाददाता हर्षवर्धन शर्मा
रीडर टाइम्स
जयपुर :एक और जहां पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और गरीब वर्ग के लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है |वहीं दूसरी तरफ इस महामारी के समय देश के कई समाजसेवी मदद के लिए निरन्तर आगे आए हैं जो जरूरतमंद व गरीबों की मदद कर एक श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं | ऐसा ही एक नाम है मुरलीपुरा निवासी समाजसेवी निशांत शर्मा का जो पिछले काफी दिनों से स्वयं अपनी टीम के साथ गरीबों के लिए भोजन के पैकेट वितरण कर रहे हैं | इस महामारी के समय जहां एक और लोग अपने अपने घरों में बंद है वहीं दूसरी तरफ समाजसेवी निशांत शर्मा व उनकी टीम के सदस्य गरीबों हेतु निशुल्क भोजन बना रहे हैं और उनके पैकेट तैयार कर मुरलीपुरा क्षेत्र के निम्न वर्ग को वितरित कर रहे हैं | उनका कहना है कि वर्तमान समय में हम सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और एकजुटता का परिचय देते हुए कोरोना पर विजय प्राप्त करनी चाहिए| स्थानीय निवासी एवं प्रबुद्धजनों द्वारा उनका व उनकी टीम का निरंतर सहयोग दिया जा रहा है| उनके उक्त कार्य की मुरलीपुरा क्षेत्र में अन्य क्षेत्रों में काफी सराहना हो रही है