‘ बच्चों के भविष्य के लिए शराब का कारोबार छोड़ने को कहा महिलाओं से महेश चंद्र पांडे ,

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स

शाहाबाद : आज मोहल्ला खेड़ाबीबीजयी में आयोजित एक जागरूकता गोष्टी में महिलाओं को कच्ची शराब छोड़ने की शपथ दिलाई गई इस मौके पर कोतवाल महेश चंद्र पांडे ने काकी अपने बच्चों के सुंदर और उज्जवल भविष्य के लिए अच्छा कार्य का संकल्प करें पेट भरने के लिए गलत धंधों का सहारा ना लें अच्छी बात नहीं है अच्छे व्यवसाय से भी अपना और बच्चों का पेट भरा जा सकता है अच्छे कारोबार से समाज में सम्मान मिलता है इसीलिए आप सभी से आग्रह है कच्ची शराब का कारोबार छोड़कर कोई दूसरा धंधा कर लो और अपने जीव का चलाएं महिलाओं ने शपथ ली और यह कहा कि मैं कच्ची शराब नहीं बेचूंगी और अपने छोटे मोटे कारोबार करेंगे और अपने बच्चों का पालन पोषण भी करेंगे अच्छी शिक्षा भी दिलाएंगे इस मौके पर क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज राजेश्वर त्रिपाठी कोतवाल महेश चंद पांडे सिपाही प्रेम नारायण महिला सिपाही ज्योति एवं मीनाक्षी कृष्ण धारी पुष्पेंद्र महेंद्र मौर्य हेमंत कुमार आदि पुलिस बल मौजूद रहा!