बिजली उपभोगताओं के लिए केवाईसी फॉर्म भरना अनिवार्य

संवाददाता मार्कण्डेय शुक्ला

रीडर टाइम्स

* 30 जून से पहले केवाईसी फॉर्म भरना ज़रूरी

* घर बैठे मिलेगी बिल, आगामी बिजली कटौती सम्बंधित जानकारी 

लखनऊ : कोरोना ससंकार के चलते पिछले 2 महीने से लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ ज़रूरी सेक्टरों को काम करने की छूट दी जा रही है, उनमें से एक बिजली विभाग का बिलिंग काउंटर और डेस्क है. कोरोना संकट के चलते पिछले 2 महीनों से बिजली मीटर रीडरों ने भी मीटर रीडिंग का कार्य बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उपभोगताओं को दिक्कतें हो रही थीं. तमाम लोगों ने शिकायत करी कि उनका बिल ज़्यादा बना दिया गया है या किसी का मीटर आईडीएफ हो गया है।ऐसी तमाम दिक्कतों से आम आदमी को निजात देने के लिए विभाग ने केवाईसी फॉर्म भरकर जमा करने का आदेश दिया है, ताकि उपभोगताओं को घर बैठे बिल सम्बंधित जानकारियां आसानी से मोबाइल के माध्यम से मिल सकें. फार्म में उपभोक्ता का नाम, विद्युत खाता संख्या, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी भरनी होगी। इससे भविष्य में उपभोक्ताओं को एसएमएस व ईमेल के जरिये बिजली बिल, बिजली कटौती व अन्य विभागीय सूचनाएं मिल सकेंगी।
मुख्य अभियंता (ट्रांसगोमती) प्रदीप कक्कड़ ने बताया कि केवाईसी पंजीकरण के लिए उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी उपमंडल कार्यालय व बिलिंग केंद्र में जाकर एक फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद उपभोक्ता को विभाग की एसएमएस अलर्ट सेवा मिलनी शुरू हो जाती है।पावर कॉरपोरेशन के एमडी एम. देवराज ने सभी डिस्कॉम के एमडी को पत्र लिखकर 30 जून तक शत-प्रतिशत केवाईसी फार्म भरवाने का आदेश दिया है।केवाईसी फॉर्म भरने से उपभोक्ताओं को बिजली के बिल आने से पहले ही बिल सम्बंधित जानकारी मोबाइल पर मिल जाती है, ताकि यदि आपका बिल गलत बन गया है तो आप पहले ही उसका सुधर कर सकते हैं, साथ ही यदि आपके इलाके में भविष्य में बिजली कटौती होने वाली है तो भी एसएमएस से आपको इस बारे में जानकारी मिल जाएगी।