कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 200 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी

संवाददाता पंकज यादव

रीडर टाइम्स

जौनपुर: (24 मई,रविवार) जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद प्रशासन ने मरीजों को रखने की अतिरिक्त व्यवस्था भी शुरू कर दी है। नए मरीजों को पूर्वांचल विवि के पीजी हॉस्टल परिसर में रखा जाएगा। यहां करीब 200 बेड का एल-1 श्रेणी अस्थाई अस्पताल बनेगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। शनिवार को एडीएम रामप्रकाश ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीएम ने कुलपति से मिलकर यहां एल-1 अस्पताल बनाने के बाबत चर्चा की। वार्ता के दौरान कोरोना की स्थिति पर चर्चा हुई। कुलपति ने कहा कि कोरोना के इस संक्रमण विश्वविद्यालय प्रशासन हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है। इस मौके पर सीएमओ डॉ. रामजी पांडेय, सीओ नृपेंद्र सिंह, एसओ सरायख्वाजा सत्य प्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी पूर्वांचल विवि अवधनाथ यादव, सुरक्षा कर्मियों के सुपरवाइजर छेदी लाल यादव आदि मौजूद रहे। बता दें कि वाराणसी में बना एल-1 अस्पताल भरने के बाद जौनपुर और गाजीपुर के मरीजों को रखने के लिए मीरपुर में स्थापित रैन बसेरा को 150 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाया गया था। दोनों जिलों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के बाद यहां भी कुछ बेड ही खाली बचे हैं। लिहाजा प्रशासन अब नए विकल्प की तलाश में जुटा है।