प्रदेश में अमेरिकी कंपनी के आने पर योगी सरकार देगी स्पेशल पैकेज

संवाददाता मार्कण्डेय शुक्ला

रीडर टाइम्स

* प्रदेश में अब तक 85 फीसदी औद्योगिक इकाइयों में काम शुरू 
* ज़्यादा से ज़्यादा विदेशी निवेश लाने पर योगी टीम का ध्यान 
* निवेश व निवेशक दोनों की सुरक्षा सरकार द्वारा सुनिश्चित 

लखनऊ : कोरोना संकट के बीच प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर वापस लौट रही है. धीमे धीमे ज़्यादातर सेक्टरों को काम करने की अनुमति शर्तों के साथ दे दी गयी है.औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने दावा किया है कि प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियां पटरी पर लौटने लगी हैं ।करीब 85 फीसदी औद्योगिक इकाइयों में काम शुरू हो गया है। बाकी में उत्पादन जल्द से जल्द शुरू हो जाने की संभावना है। योगी सरकार का पूरा ध्यान चीन से पलायन करने वाली अमेरिकी कंपनियों पर लगा हुआ है कई लुभावने प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं, जिससे विदेशी कम्पनियां यूपी में अपना कारोबार शुरू करें। जर्मनी की मशहूर फुटवियर कंपनी वॉन वेल्क्स चीन से अपना कारोबार समेट कर उत्तर प्रदेश के आगरा में शिफ्ट होने जा रही है। यूपी सरकार अमेरिकी मूल की उन कंपनियों को जो चीन से बाहर आकर उतर प्रदेश में इकाइयां लगाना चाहती हैं, उन्हें विशेष पैकेज देने के लिए तैयार है।कोरोना संकट के प्रदेश सरकार का सरकारी खजाना खाली हो गया है, जिसकी वजह से सरकार इस समय राजस्व एकत्र करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ।इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स, नार्थ इंडिया काउंसिल की ओर से आयोजित ‘कोविड-19 के बाद अमेरिकी कंपनियों के लिए उतर प्रदेश हॉट डेस्टिनेशन’ पर आधारित वेबिनार में एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अमेरिकी मूल की जो कंपनियां चीन से बाहर आकर उतर प्रदेश में इकाइयां लगाना चाहती हैं, उन्हें यूपी सरकार विशेष पैकेज देने के लिए तैयार है।सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इस समय पूरा ध्यान विदेशी कंपनियों को प्रदेश में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने पर है, साथ में यह भी सुनिश्चित किया कि प्रदेश में निवेश व निवेशक दोनों ही पूर्ण रूप से सुरक्षित है ।