ग्राम निधि के पैसे के दुरुपयोग की जिलाधिकारी से शिकायत

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स

 हरदोई : विकासखंड शाहबाद के ग्राम जटपुरा के ग्रामीणों ने ग्राम निधि पैसे के दुरुपयोग से संबंधित एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी हरदोई को सौंपा है और ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों की जांच की मांग की है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि ग्राम सभा में सारे विकास कार्य केवल कागजों पर हुए हैं असल में उनका कही नामो निशान नही है प्रधान द्वारा स्ट्रीट लाइट, पेयजल, खड़ंजा, कूड़ादान आदि किसी भी प्रकार के कार्य नही कराए जाने से गांव की हालात बदतर हो चूकी है जिस कारण अधिकांश ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। अनेकों बार ग्राम पंचायत अधिकारी से शिकायत की गई लेकिन वो भी हमेशा गोल मटोल जवाब देकर निकल लेते है अंततः ग्रामीणों ने थक हार कर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है शिकायती पत्र देने वालों में शानू शुक्ल, गौतम मिश्रा, प्रमोद कुमार, देशदीपक,हृदय मोहन, श्यामजी, अलोक तिवारी,भरत तिवारी, सूरज मिश्रा, अक्षय वर्मा, श्रीराम ,राम लड़ैते तथा अन्य कई शामिल रहे।