जलदाय विभाग की लापरवाही से रोज लाखो लीटर व्यर्थ बह रहा पानी

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स

सरकार पेयजल के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है फिर भी विभाग लीकेज पाइप के पन्नी बांधकर चला रहे काम

लालसोट : दौसा जिले के लालसोट तहसील के डिडवाना गांव में गौशाला के समीप जलदाय विभाग के द्वारा बनाई गई पानी की टंकी में पाइप के लीकेज होने से रोज लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी की टंकी में लगे पाइप के लीकेज होने से रोज लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है इसकी सूचना हमने जलदाय विभाग को कई बार दे दी लेकिन उसके बाद भी पाइप को ठीक नहीं किया गया है। इस भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं तो वहीं विभाग की लापरवाही के चलते पानी व्यर्थ बह रहा है आखिर इस वक्त बह रहे पानी से कितने लोगों की प्यास बुझाई जा सकती थी इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है जलदाय विभाग की लापरवाही लोगों के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है। वहीं जलदाय विभाग के द्वारा बनी हुई पानी की टंकी के ऊपर लोहे की जाली टूट जाने की वजह से कई बार इसमें पक्षी भी गिर जाते हैं जिनका पता जलदाय विभाग को भी नहीं रहता है।