ऑनलाइन वेबिनार मे दौसा लालसोट के लोगों ने लिया हिस्सा

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स

लालसोट : ऑनलाइन वेबिनार के आयोजन में दौसा एवं लालसोट के लोगों ने लिया बढचढकर हिस्सा। वर्तमान भारतीय अर्थव्यवस्था के परिदृश्य में ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक ” भारतीय आर्थिक दृष्टि और आत्मनिर्भरता” मुख्य वक्ता डॉ बजरंलाल गुप्ता , उत्तरक्षेत्र संघचालक ने कहा की भारतीय जीवन शैली ओर जीवन मूल्यो को पुरा विश्व मान रहा हे । भारत के लघू ओर कुटीर उद्योगों की डंका दुनिया मे बोला करता था वापस उसी ओर लौटने की जरुरत हे। अध्यक्षता भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री  गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिया ,जल शक्ति मंत्रालय देख रहे हैं। संचालन डॉ राजकुमार फलवारिया राष्ट्रीय महामंत्री एसी मोर्चा बीजेपी ने किया। कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर डॉ जय सिंह मीणा, डॉ सुमन मीना, पूराराम, श्यामसुंदर शर्मा तथा डॉ छगनलाल ने किया। भारत के करीब 15 राज्यों से 92 प्रोफेसर,समाज सेवी और व्यवसायी उपिस्थित रहे। दौसा, लालसोट से कई गणमान्य नागरिक पूरे कार्यक्रम में उपिस्थित रहे।