इंडियन रोटी बैंक लखनऊ टीम के द्वारा आज सांय चतुर्थ बड़े मंगल “प्रवासी अन्न योजना” कार्यक्रम

संवाददाता सौरभ सैनी

रीडर टाइम्स

लखनऊ : इंडियन रोटी बैंक लखनऊ टीम के द्वारा आज सांय दि. 02.6.2020 को चतुर्थ बड़े मंगल बाबा बजरंग बली के विशेष दिन पर दूर प्रदेश से और राज्यों से आए हुए प्रवासियों को “प्रवासी अन्न योजना” कार्यक्रम के तहत एक पहर भोजन और शीतल पेय लगभग 200पैकेट पूड़ी सब्जी तथा 300 बोतल पानी, 200 पैकेट बूंदी,10 दर्जन केले और लगभग डेढ़ सौ पैकेट बिस्किट इत्यादि का वितरण चारबाग रेलवे स्टेशन छोटी लाइन के पास किया गया!विशेष आभार एच.ए.एल लेडीज क्लब, डॉ प्रियंका मौर्या, अभिषेक कुमार , टीना सिंघल,जिनका आज के कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा है इंडियन रोटी बैंक लखनऊ जिला कोऑर्डिनेटर मोहित शर्मा जिला महिला कोऑर्डिनेटर जयश्री शुक्ला,प्रदेश वॉइस कोऑर्डिनेटर संतोष वर्मा, अलीगंज यूनिट से चीफ कोऑर्डिनेटर शोभित पांडे एवं शिखा सिन्हा, इंदिरा नगर चीफ कोऑर्डिनेटर सीमा पांडे,आशीष मिश्रा, दिनेश शुक्ला, ने मुख्य रूप से सहयोग किया !इंडियन रोटी बैंक के संस्थापक विक्रम पांडे जी ने लखनऊ के सभी साथियों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताने के लिए अग्रेषित किया तथा जरूरतमंद एवं भूखे लोगों के लिए यह संस्था सदैव कार्य करती रहेगी इसकी प्रेरणा भी दी ! इंडियन रोटी बैंक अनुशासन समिति से विजय कांत मिश्रा चाचा जी ने बहुत ही सराहना की उपलब्ध वस्तुओं को पाकर बस/ट्रक में तपती गर्मी में बैठे प्रवासियों के खिले चेहरे देखना लखनऊ रोटी बैंक टीम सदस्यों हेतु संतुष्टिप्रद था.