Home dausa पुलिस उपाधीक्षक बांदीकुई संजय सिंह ने लोगों से धैर्य बनाए रखने व प्रशासन का सहयोग करने की अपील
पुलिस उपाधीक्षक बांदीकुई संजय सिंह ने लोगों से धैर्य बनाए रखने व प्रशासन का सहयोग करने की अपील
Jun 02, 2020

संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
बांदीकुई : पुलिस उपाधीक्षक बांदीकुई संजय सिंह चम्पावत ने रीडर टाइम्स के प्रतिनिधि राकेश मिश्रा से वार्ता करते हुए कहा कि अब बसवा व कालेड में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बसवा के लोगो को धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता हैं,साथ ही उन्हे प्रशासन द्वारा दी गई गाइड लाइनो की पालना करते हुए प्रशासन का भी सहयोग करना चाहिए ताकि क्षेत्र में व्यवस्था कायम रहे !
चम्पावत ने कहा कि अब बादींकुई कस्बे को भी पूर्णतः खोल दिया गया है,अब क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक व दुकानदार का फर्ज बनता है कि वह दुकान पर ज्यादा भीड इकठ्ठी ना करे और स्वयं मास्क का प्रयोग करते हुए ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए कहे और ग्राहक व स्वयं को चालान कटने से बचाये ।उन्होंने क्षेत्र के लोगो का आव्हान करते हुए कहा कि हालांकि पुलिसकर्मियो की सँख्या क्षेत्र के लोगो की आबादी के सामने नगण्य है,इसलिए लोग स्वप्रेरणा से स्वयं नियमो का पालना करे हमे कार्यवाही के लिए मजबूर न करे ।डीएसपी ने कहा कि लोग पुलिस प्रशासन की समझाइश का इन्तजार ना करे व स्वयं एक जागरूक नागरिक की भांति नियमो का पालन कर अपने परिवार व क्षेत्र की सुरक्षा करे !