निराश्रितो को मिलेगी सरकारी मदद : मुख्यमंत्री

संवाददाता अमित पांडेय

रीडर टाइम्स

1- गरीब मजदूरों के बाद अब ग्रामीण व शहरी निराश्रितो के लिए सरकार ने खोला खजाना
2- राशन व्यवस्था के साथ नगद रुपयों से करेगी सरकार मदद

लखनऊ :” जिनका कोई नहीं उनका तो खुदा है यारों ” गाने कि यह लाइने योगी सरकार पर एकदम फिट बैठती है  lकोरोना त्रासदी के  इस दौर में प्रदेश सरकार गरीब असहायओं बेसहारों के बाद अब ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रहने वाले निराश्रितो की मदद के लिए आगे आई है l जिन्हें अपनों ने ठुकराया उन्हें अब सरकार अपनाने जा रही है l निराश्रितो के लिए राशन उपलब्ध कराने के साथ सरकार ने नगद रुपयों की भी व्यवस्था की है l

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी के दौरान लगातार ऐसे सुधारवादी व समाज के लाभप्रद कदम उठाए हैं जिन्हें बाद में देश के सभी प्रांतों के मुख्यमंत्रियों को उठाना ही पड़ा है इसीलिए अभी कुछ समय पहले फेम इंडिया ने उन्हें देश का सबसे चर्चित मुख्यमंत्री करार दिया था l प्रदेश के सभी गरीब असहाय रेडीवाले खोमचे वाले शोषित वर्गों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले निराश्रितो के लिए सरकारी मदद के दरवाजे खोल दिए हैं l जिसके लिए सीएम योगी ने अपनी टीम इलेवन के साथ मंत्रणा करने के बाद निराश्रितो का राशन कार्ड बनाने के आदेश दिए हैं l उन्होंने कहा है कि तत्काल प्रभाव से निराश्रितो  को पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध कराया जाए l ग्रामीण इलाकों के निराश्रितो को फौरी वित्तीय मदद में नगद 1000 रुपए ग्राम प्रधान अपनी निधि से उपलब्ध कराएगा l शहरी क्षेत्रों में इसकी जिम्मेदारी नगर निकाय को सौंपी गई है l शहरी क्षेत्रों में निराश्रितो को 1000 रुपए नगद व राशन की व्यवस्था कराई जाएगी और यदि कोई निराश्रित किसी वजह से मृत्यु को प्राप्त होता है तो उसके अंतिम संस्कार के लिए भी सरकार ने 5000 रुपए का प्रावधान किया है l छोटी ग्राम सभा की निधि में पैसा ना होने की दशा में ग्राम प्रधान को निराश्रितो  की सूची बनाकर डीएम को सौंपी होगी l डीएम अपने पास से तत्काल पैसा उपलब्ध कराएंगे जिसे बाद में उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से वापस दे दिया जाएगा l किसी भी दशा में निराश्रितो का फंड रोका नहीं जाने का आदेश है l

साथ ही अगर कोई निराश्रित बीमार पड़ता है तो उसके और उसके आयुष्मान भारत योजना का रजिस्ट्रेशन उपलब्ध नहीं है तो ऐसी दशा में ग्राम प्रधान या शहरी क्षेत्र में तो नगर निकाय अपनी निधि से तत्काल 2000 रुपए उसके इलाज हेतु निर्गत करेगा निराश्रितो के लिए सरकार द्वारा उठाए गए इन कदमों के तहत कोरोना संक्रमण व अन्य किसी बीमारी से भी निराश्रित कि यदि मृत्यु होती है तो उसके अंतिम संस्कार के लिए सरकार 5000 रुपए उपलब्ध कराएगी