Home  शाहबाद  ब्लॉक पिहानी तहसील शाहाबाद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भीठी नेवादा में इंटरलॉकिंग ईट न बिछने से ग्रामीणों को हो रही काफी परेशानी 
                               ब्लॉक पिहानी तहसील शाहाबाद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भीठी नेवादा में इंटरलॉकिंग ईट न बिछने से ग्रामीणों को हो रही काफी परेशानी
                                Jun 04, 2020
                                                                
                               
                               
                                
 संवाददाता श्याम जी गुप्ता 
रीडर टाइम्स
- 
छः माह पूर्व आ गई थी इंटरलॉकिंग ईंट नाली खुदी की खुदी रह गई। 
- 
प्रधान और सेक्रेटरी से बार- बार कहने पर टाल मटोल कर रहे है। 
- 
ग्रामनिधि का किया जा रहा है दुरुपयोग। 
जनपद हरदोई के ग्राम भीठी नेवादा में इंटरलॉकिंग ईंट न बिछने के कारण घरो का निकलने वाला पानी थोड़ी सी भी बरसात होने पर पानी का हो रहा जमाव जिससे हो रही काफी गन्दगी। गन्दगी के कारण हो सकता है संक्रमण का खतरा। छः महीने पहले ही इंटरलॉकिंग ईंट आ चुकी थी लेकिन अभी तक इंटरलॉकिंग ईंट का निर्माण नही किया गया। इसके लिए कई बार ग्राम प्रधान सदाप्यारी और सेक्रेटरी सबनम पटेल से भी बात हुई  लेकिन हमेशा टाल मटोल कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ ही दिनों में बरसात का मौसम आ रहा है जिससे पानी का जमाव अधिक हो सकता है जिससे हम लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है कई बार लोग इन खतरनाक गड्डों के शिकार हो चुके है ग्रामीणों का कहना है कि ये सब प्रधान और सेक्रेटरी के द्वारा ये कार्य लंबित है शासन द्वारा ग्राम निधि का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिससे हम ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है!