पर्यावरण दिवस पर संकल्प 1000 ने वृक्ष भंडारा आयोजित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स

हरदोई : विगत वर्षों में कई वृक्ष भंडारे का आयोजन कर चुकी टीम संकल्प 1000 ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्ष भंडारे का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में निःशुल्क पौधे वितरित किये गए।सुबह से प्रारंभ हुआ भंडारा दोपहर तक चलता रहा। जिसमें लोगो ने चितवन, कंजी,पकरी,नींबू,तुलसी, अमरूद,जामुन,गुड़हल, चांदनी सहित अनेको प्रजातियों के पौधे प्राप्त कर उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया।
वृक्ष भंडारे में लगभग 350 से अधिक पौधे वितरित कर सभी को इसकी सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी से आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने की अपील भी की गई।श्याम जी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पौधे सृष्टि का आधार हैं,पौधों से ही हमारा जीवन है,अतः सभी को अपने जीवन काल में पौधे लगाकर उसे संरक्षित करने का कार्य करना चाहिए।जल्द ही जनपद के विभिन्न विकास खंडों में ऐसे वृक्ष भंडारों का आयोजन कर धरती को हरा भरा बनाने का प्रयास किया जाएगा।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अविनाश चंद्र गुप्ता, अमित शुक्ल,अवनीश तिवारी,विमलेंदु वर्मा,पंकज अवस्थी,राजेश अग्निहोत्री, सुबोध तिवारी,विकास , भरत पांडेय,अभिषेक गुप्ता, विनीत श्रीवास्तव,अजीत शुक्ल,आनंद विशारद, सचिन मिश्र,दानिश किरमानी,अनीता मिश्र, धीरज मिश्र,गौरव सिंह, पीयूष बाजपई,विपिन, राजीव शुक्ला,मो अली, शेखर पांडेय,अभिषेक,जय दीप सिंह सहित अनेको लोग मौजूद रहे।