ठगों के सामने जयपुर की महेश नगर थाना पुलिस नजर आ रही है बेबस

 

वरिष्ठ संवाददाता हर्षवर्धन शर्मा

रीडर टाइम्स न्यूज़

जयपुर : शहर में ठगी की वारदातें निरंतर बढ़ती ही जा रही हैं। ठग नए-नए तरीकों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में पीड़िता सविता गोयल पत्नी अनिल गोयल निवासी स्वेज फॉर्म नंदपुरी, 22 गोदाम जयपुर ने बताया कि कपिल शर्मा पुत्र भंवरी लाल शर्मा जो कि ग्राम खवारावजी, तहसील दौसा, जिला दौसा का निवासी है अपने जीजा के साथ जयपुर में DSA का कार्य करता था। लोन दिलाने के नाम पर किसी परिचित के जरिए पीड़िता के संपर्क में आया।पीड़िता सविता अग्रवाल ने बताया कि उसका पीड़िता के घर पर आना जाना लगा रहता था एक दिन उसने पीड़िता से कहा कि मेरे दादाजी दुर्लभजी हॉस्पिटल में भर्ती है बीमार है कृपया मुझे डेढ़ लाख रुपए दे दीजिए। पीड़िता नेमानवता के नाते दया करके आरोपी कपिल शर्मा को यह धनराशि दे दी। इस प्रकार उसने पीड़िता को झांसे में ले लिया।आरोपी ने मई 2019 में पैसे लिये तथा महीने भर बाद चुकाने का वादा किया। जून में पीड़िता ने आरोपी से संपर्क किया तो वह बार-बार बहाने बनाता रहा । कुछ महीने बाद पीड़िता का उधारी लिए गए पैसे के लिए आरोपी से सामना होने पर उसने पीड़िता को जान से मारने की तथा मारपीट की धमकी देने लगा।इस सम्बंध में जब पीड़िता ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत की तो उनका मामला दर्ज नही किया गया कई चक्कर लगाए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला आखिर में पीड़िता ने थकहार कर राष्ट्रीय पत्रकार प्रगति संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीके शर्मा को जब अपनी आपबीती बताई टी मीडिया के हस्तक्षेप के बाद महेश नगर थाने में 20 फरवरी 2020 को उनका परिवाद दर्ज किया गया जिसके बाद पुलिस ने जांच अधिकारी लगाकर इतिश्री कर दी है 6जून 2020 तक पुलिस के द्वारा पीड़िता के उक्त परिवाद पर कोई कार्यवाही नही की गई है।पीड़िता द्वारा जब आरोपी कपिल ने उनके घर पर मारपीट की घटना के बारे में पुलिस को बताया तथा उक्त तथ्यों के स्वतंत्र गवाह होने के बारे में सूचित किया उसके बाद भी पुलिस द्वारा पीड़िता के बयान नही लिया जाना शहर के महेश नगर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है और पीडित को निष्पक्ष न्याय की दिशा में देरी व पुलिस की लापरवाही साफ नजर आ रही है ।

इस बारे में जब रीडर टाइम्स प्रतिनिधि द्वारा उक्त मामले में जांच कर्ता हैडकांस्टेबल शिव प्रसाद से बात की गई तो उनका कहना था कि “जांच चल रही है समय लगेगा ।वे यह नही बता पाए कि इस मामले में आरोपी पर कब तक कार्यवाही की जाएगी ।”अब सवाल उठता है कि यदि पुलिस इस प्रकार से कार्य करेंगी तो पीड़ित महिला को न्याय कैसे मिलेगा ।यदि पीड़िता के साथ कोई भी घटना होती है तो इसका जिम्मेदार किसे माना जाएगा?आवश्यकता इस बात की है पुलिस इस मामले में त्वरित कार्यवाही कर मामले का समाधान करें ताकि आमजन मे विश्वास व अपराधियों में भय के पुलिस के ध्येय वाक्य पर लोगों का विश्वास बना रहे ।