बिजली का करंट लगने से युवक की हुई मौत,शव को रखकर कर रहे मुआवजे की मांग

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स न्यूज़

मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,20 लाख रूपये एवं सरकारी नौकरी की मांग

लालसोट : उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित शहर की कृषि उपज मंडी के पीछे गत दिनों शुरू हुई थोक फल सब्जी मंडी में टीन शैड लगाए जाने के दौरान सोमवार शाम एक व्यक्ति की बिजली के करंट से मौके पर ही मौत हो गयी। मामले को लेकर मृतक के चाचा ने पुलिस को एक प्राथमिकी देते हुए कहा है कि उसके भाई का पुत्र दिनेश सैनी उम्र 33 वर्ष अनाज मंडी के पीछे सब्जी मंडी में टीन शैड लगा रहा था, इसी दौरान अनाज मंडी की दीवार पर लगी लोहे के तारों की फेसिंग से वहां से गुजर रही 11 हजार केवी विद्युत लाईन का तार छूने से उसके भाई की बिजली की करंट से मौके पर ही मौत हो गई। प्राथमिकी में इस घटना के लिए विद्युत निगम के अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए निगम के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग भी की है। मामले की जानकारी मिलने पर सैकड़ों की भीड़ भी जमा हो गई और परिजन भी रोते बिलखते हुए जा पहुंचे। मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश सैनी, मंडी सचिव ममता गुप्ता, ग्रेन मर्चेन्ट ऐशोसिएशन के अध्यक्ष नवल झालानी समेत कई जने भी पहुंचे। इस दौरान ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल झालानी ने घटना के विद्युत निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया ।इस दौरान मौके पर विधुत निगम के सीएल सैनी,लालसोट एसडीएम जगदीश प्रसाद गुर्जर, तहसीलदार बद्रीनारायण मीणा, नायब तहसीलदार, लालसोट थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे औऱ घटना की जानकारी लेते हुए मौजूद रहे ।उधर ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक शव का नहीं पोस्टमार्टम नही होने दिया जाएगा ।इस दौरान भाजपा नेता रामबिलास मीणा डुंगरपुर,लालसोट विकास मोर्चा अध्यक्ष शिवशंकर बल्याभाई जोशी, जगदीश प्रसाद सैनी, गिर्राज सैनी, पदम फडक्लया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।