Home जयपुर अधिवक्ता संजय खान के खिलाफ एसओजी जांच के आदेश
अधिवक्ता संजय खान के खिलाफ एसओजी जांच के आदेश
Jun 10, 2020

वरिष्ठ संवाददाता हर्षवर्धन शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
जयपुर : माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय ने हितेश कुमार की जमानत याचिका पर मंगलवार दिनांक 9 जून 2020 को सुनवाई करते हुए अधिवक्ता संजय खान के खिलाफ एसओजी से जांच कराने के आदेश प्रदान किए|प्रकरण में अधिवक्ता संजय खान के ऊपर यह यह आरोप लगाया गया था कि उसके द्वारा याचिकाकर्ता के केस के नाम पर खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाए गए और उसके आधार पर उसकी जमीन हड़पने हेतु फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया गया| जमानत आवेदन के दौरान परिवादी का शिकायत पत्र रिकॉर्ड पर आया । उक्त प्रकरण की सुनवाई न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा द्वारा की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायाधीश ने प्रकरण की एसओजी से जांच कराने का आदेश पारित किया। राजकीय अधिवक्ता शेर सिंह मेहला को प्रकरण के तथ्यों से एसओजी को अवगत कराने हेतु निर्देश दिया गया।प्रकरण की आगामी सुनवाई की तारीख 2 जुलाई 2020 नियत की गई।