दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुए संघर्ष में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स न्यूज़

  • दलित समुदाय ने लगाए अत्याचार के आरोप

लालसोट : थाना क्षेत्र के रामपुरा ग्राम पंचायत के मुंडिया गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर हुए संघर्ष में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए वही दो पक्षों में विवाद होने के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बैरवा व गुर्जर दोनों समुदायों में हुए संघर्ष में बैरवा समाज के करीब 5 लोग एवं गुर्जर समुदाय के 2 लोग घायल होने की सूचना मिली है वहीं इस मामले को लेकर दलितो ने जानकारी देते हुए बताया कि बैरवा समाज के लोगों के साथ दबंगों ने बेरहमी से मारपीट की ।इस बर्बरता की हद यह रही कि दबंगो द्वारा दलितो पर ट्रैक्टर ऊपर चढ़ा कर हमला कर दिया गया । दबंगों ने एक राय होकर दलितों पर इस कदर धारदार हथियार, लाठी डंडे, गंडासों से वार किया कि इसमें एक गर्भवती महिला सहित पांच लोग गंभीर घायल हो गए ।दलित पीड़ित परिवार से अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बलराम बैरवा, दौसा जिला सचिव जगमोहन मालिया और कमल देवली व साथी घमंडी लाल मीना मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटनाक्रम की जानकारी ली।पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने आकर अब तक पीड़ितों की सुध नहीं ली।उन्होंने बताया कि मोजुदा समय मे पीड़ित परिवार बुरी तरह से सहमा पड़ा है यहां तक कि दबंगों ने 7 माह की गर्भवती महिला के भी लात घुसें और डंडों से वार कर घायल कर दिया वहीं दो लोगों की स्थिति इतनी गंभीर है कि ट्रॉमा सेंटर जयपुर में इलाज चल रहा है ।दलित नेता बलराम बेरवा ने बताया कि दूरभाष के माध्यम से राज्यसभा सांसद राम कुमार वर्मा, पूर्व वित्त राज्य मंत्री वीरेंद्र मीना व भाजपा दौसा के जिलाध्यक्ष डॉ. रतन तिवारी को इस मामले से अवगत कराया गया है । मामले को अखिल भारतीय बैरवा महासभा द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व आरोपी दबंगों की तुरंत प्रभाव से गिरफ्तारी करने सहित दलित परिवार की 8 बीघा जमीन जो दबंगों ने कब्जे में ले रखी है उसको छुड़ाया जाने एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है वहीं पुलिस मामले में जांच कर कार्यवाही में जुटी हुई है।