कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए जागरुकता एवं बचाव आवश्यक है: जिलाधिकारी

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

शाहाबाद(हरदोई) : जिलाधिकारी ने पुलकित खरे ने ब्लॉक सभागार,शाहाबाद में नगर पालिका परिषद,शाहाबाद की ओर से आयोजित कोरोना निगरानी समिति प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित पालिका सदस्य, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि अपने वार्ड के मोहल्लों में चोरी-छिपे आने वाले प्रवासी श्रमिकों पर कड़ी निगरानी रखें और जो किसी भी प्रवासी की चोरी-छिपे आने की सूचना प्राप्त हो तत्काल अपने अधिशासी अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को सूचित करें। उन्होने कहा कि सभासद, आंगनबाड़ी, आशा ऐसे लोगों के घरों पर तुरन्त जाकर उक्त प्रवासी के बारे में जानकारी हासिल करें और अगर वह अपनी जांच कराकर आया है तो उसे 21 दिन के लिए एकांतवास में रहने के लिए प्रेरित करें और उसके घर के बाहर निर्धारित पोस्टर लगाये और उक्त प्रवासी का नाम, कहां से आया, क्या करता था, आधार एवं खाता संख्या आदि दर्ज करें और हर दूसरे दिन उस व्यक्ति के घर जाकर बाहर से ही उसके व उसके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करें तथा 21 दिन पूर्ण होने पर उक्त व्यक्ति के नाम के सामने क्रास लगा दें तथा सभासद आपसी तालमेल मिलाकर कोरोना निगरानी समिति को सक्रिय बनायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी वार्ड के भ्रमण के दौरान लोगों को जागरूक करें कि घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाये तथा बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और अगर उनके घर के आस-पास कोई प्रवासी श्रमिक बिना जानकारी दिये आया है तो उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध करायें ताकि उक्त व्यक्ति की शीघ्र जांच कराई जा सके और उसे 21 दिन के लिए होम क्वाइंटाइन किया जाये ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। प्रशिक्षण में सभासदों द्वारा प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड न बनने की जानकारी देने पर जिलाधिकारी ने कहा कि अपने वार्ड के लोगों की सूची तैयार कर उपजिलाधिकारी को दें। ताकि प्रवासी श्रमिकों के कार्ड बनायें जा सकें। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी से कहा कि कोरोना का कोई इलाज नहीं है तथा इससे सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता एवं बचाव अति आवश्यक है, इसलिए अपने को सुरक्षित रखते हुए प्रत्येक दिन प्रयोग किये मास्क एवं कपड़ों को गरम पानी से धोये और दूसरे दिन डियुटी पर आने पर धुला मास्क एवं कपड़े पहन कर निकलें तथा समय-समय पर साबुन से कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ अवश्य धोते रहे। जिलाधिकारी के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवस्तव, अधिशाषी अधिकारी विमला पति, खण्ड विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह,प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रवीण दीक्षित, ग्रा प ए अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सक्सेना, सफाई निरीक्षक दीपक कुमार,राजस्व निरीक्षक अनस खां, सभासद लक्ष्मी कांत त्रिपाठी,अखिलेश त्रिपाठी, डॉ शाहिद अली,संजय तिवारी,देवेन्द्र प्रताप गुप्ता,त्रिपुरेश मिश्रा, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।