खंड विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह ने पत्रकार से की अभद्रता , पत्रकारों ने की खंड विकास अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई : खंड विकास अधिकारी शाहाबाद ऋषि पाल सिंह व एडीओ पंचायत नितांत रस्तोगी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में बनाए गए दिशा निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है।दरअसल आज मनरेगा विकास कार्यों के बारे में एक बैठक का आयोजन शाहाबाद ब्लॉक सभागार में किया गया था। मीटिंग के दौरान खंड विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह व एडीओ पंचायत नितांत रस्तोगी बिना मास्क के बैठक में उपस्थित थे। जबकि कुछ देर पहले ही जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कोरोना वायरस से संबंधित बैठक में मास्क , सोशल डिस्टनसिंग व सैनिटाइजर के संबंध में निर्देश दिए थे। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब एक जिम्मेदार अधिकारी ही नियमों का उल्लंघन करेगा तो आम जनमानस से नियमों के पालना की उम्मीद कैसे की जा सकती है इस मसले पर एक पत्रकार ने खंड विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह व एडीओ पंचायत से मास्क न लगाने के विषय में सवाल पूछा तो खंड विकास अधिकारी महोदय भड़क गए और उल्टा पत्रकार महोदय से ही सवाल करने लगे आप इस मीटिंग में कैसे घुस आये। जब खंड विकास अधिकारी को अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह तुरंत मास्क लगाते नजर आए। पत्रकार से अभद्रता करने के मामले में पत्रकारों ने खंड विकास अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है