पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स न्यूज़

  • पूर्व वित्तराज्य मंत्री विरेंद्र मीणा हुए आमजन से रुबरु जानी लोगों की समस्या

लालसोट : क्षेत्र के डिडवाना ग्राम पंचायत के जाल वालों की ढाणी मे पेयजल संकट गहराया हुआ है पेयजल समस्या से परेशान होकर महिलाओं एवं बच्चों ने खाली बर्तन एवं मटके लेकर विरोध प्रदर्शन किया।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भूतेश्वर से लेकर पीली खाने तक जलदाय विभाग के द्वारा पाइप लाइन डाली गई थी। उसी पाइप लाइन से डिडवाना ग्राम पंचायत की करीब चार ढाणियों के वासिंदे पानी पीकर अपना जीवन यापन कर रहे थे कि शनिवार रात्रि को पाइप लाइन खोदकर पाइप निकालने से जालवाला ढाणी, पीथावत ढाणी सहित अन्य ढाणियों के निवासियों के आगे पीने के पानी की समस्या खडी हो गई है जिससे परेशान महिलाओं बच्चों समेत बुजुर्गों ने खाली बर्तन लेकर जलदाय विभाग एवं ग्राम पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।महिलाओ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि अबतक आमजन की समस्याओं पर प्रशासनिक अधिकारीयो ने कोई कार्यवाही नहीं की है।जिसे लेकर आज पूर्व वित्तराज्य मंत्री वीरेंद्र मीणा ने डिडवाना पहुचकर पीड़ितों की आपबीती की सुनवाई करते हुए उपखण्ड अधिकारी एसडीएम से दुरभाष पर बात करते हुए तुरंत दोषी लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की।जल्द से जल्द पीने के पानी की समस्या का समाधान करने को कहा ।इस दौरान पीड़ित लोगों ने कहा कि यदि समस्या की सुनवाई जल्द नहीं की गई तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।