कुलदीप शर्मा की बजरी माफियाओं द्वारा हत्या पर रोष जता एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

अलवर : प्रदेश के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र में गत दिनों एसडीएम के ड्राइवर कुलदीप शर्मा बजरी माफियाओं से लोहा लेते हुए मारे गए थे । बजरी माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर चढ़ा कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसे लेकर ब्राह्मण समाज सहित सर्व समाज में पूरे राजस्थान में रोष व्याप्त हो गया है बुधवार को इस संदर्भ में सर्वसमाज एवं युवा ब्राह्मण सभा के सयुक्त तत्वाधान में अलवर में मुख्यमन्त्री राजस्थान सरकार के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम रामशरण शर्मा को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पांच सूत्रीय माँग का ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से राज्य धर्म की पालना करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले दिवंगत कुलदीप शर्मा के सम्मान स्वरूप पाँच मांगे रखी गई जिसमें दिवंगत कुलदीप शर्मा को शहीद का दर्जा मिले , परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी तथा मुआवजे के रूप में 1 करोड़ रुपए व कुलदीप के परिवार को सभी राजकीय लाभ दिलाने एवं घटना की निष्पक्ष जाँच करते हुये अपराधियो को कड़ी सजा की माँग की गई है ।इस दौरान युवा ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि मांगे नही माने जाने पर सोमवार दिनांक 15 जून को युवा कार्यकर्ता जिलेभर की तहसील एवं खण्ड स्तर से राजगढ़,मालाखेड़ा , मुंडावर,किशनगढ,कोटकासिम,खैरथल,तिजारा, भिवाडी ,रेणी, ,नीमराणा, बानसूर,टपूकड़ा एवं कठूमर से ज्ञापन सोपे जायेगे।इस दौरान ज्ञापन देने वालो में युवा ब्राह्मण सभा अध्यक्ष आकाश मिश्रा , शिवचरण कमल , देवदीप शर्मा ,डॉ वीनोद शर्मा , नितिंन भाल , महेश उपाध्याय, पियुष उपाध्याय एवं विकास शर्मा उपस्थित रहे।