कैसे उड़ रहीं अनलॉकडाउन की धज्जियां, देखें कैसे उड़ रहीं लॉकडाउन की धज्जियां

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स न्यूज़

लोग बिना मास्क लगायें ही अनलॉकडाउन मे लगे बीडी की लाइन में,प्रशासन बना इन सबसे अनजान

लालसोट : कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। इसके बाद भी लोग अनलॉकडाउन का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे हैं। राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार कोरोनो से बचने के लिए आमजन से मुंह पर मास्क लगाने की अपील कर रहा है।दूसरी ओर लालसोट शहर की आमजनता कोरोनो वायरस संक्रमण महामारी से बचने के बजाय कोरोनो की शरण में जाने के लिए अपने मुंह पर बिना मास्क लगाये ही अनावश्यक बाजारों मे घूमते नजर आते है।क्या इस प्रकार कोरोनो वायरस संक्रमण महामारी की कैसे टूटेगी चैन ?उपखण्ड अधिकारी एसडीएम जगदीश प्रसाद गुर्जर के आदेशानुसार शहर में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें लॉकडाउन के दौरान खोलने के आदेशों की भी शहर के व्यापारियों द्वारा अनलॉकडाउन के दौरान आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ा कर रख दी।यह नजारा मंगलवार को शहर के पंचायत समिति कार्यालय से महज 20 मीटर की दुरी पर एक निजी दुकानदार व्यापारी की दुकान के लगी भीड का है जहां जानकारी के अनुसार ये लोग अपने जीवन की परवाह किये बगैर लोग बीडी खरीदने के लिए सुबह से ही बीडी की कर रहे थे ।अब सवाल यह खडा होता है कि प्रशासन इन सब को क्यों अनदेखा कर रहा है अगर प्रशासन इस कदर सरेआम लगती भीड को नजरअंदाज करता रहा तो एक दिन लालसोट शहर सहित विधानसभा क्षेत्र में भी कोरोनो मरीजों का अंबार लगने से कोई नहीं रोक सकेगा ओर केंद्र एवं राज्य सरकार की मेहनत पर पानी फिरने मे देर नहीं लगेगी।आखिर क्यों भीड़ पर पहले से ही पूरी तरह से नियंत्रण नहीं हो पा रहा है!और क्यों लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं!