“जनजातीय क्षेत्रों में राज्यपाल ने भेजे हाइजीन किट”

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

जयपुर : राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को यहां राजभवन से प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में लोगों के लिए हाइजीन किट भेजे हैं। राज्यपाल ने राजभवन के वाहन को शनिवार को हरी झण्डी दिखाकर राजभवन से रवाना किया।राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि प्रदेश के उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ, राजसमंद और चित्तौड़गढ जिले के लोगो को हाइजीन किट भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में पांच हजार मास्क, तीन हजार दस्ताने और तीन हजार साबुन भेजे गये हैं। यह हाइजीन किट जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भेजे गये हैं। मिश्र ने कहा कि यह हाइजीन किट गरीब व जरूरतमंदों को प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि यह किट पेटीएम, युवराज फाउण्डेशन और लाइफबॉय के सहयोग से राज भवन को प्राप्त हुए हैं।राज्यपाल ने कहा कि इस महामारी के दौर में लोगों की मदद के लिए सेवाभावी लोगों द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है और अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।