“समाज सेवी संस्था ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित”
Jun 13, 2020
संवाददाता गोपाल द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद : नगर के एक ढ़ाबे पर शहज़ाद अली साहिबा बेगम वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक एवं समाज वादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रहमत अली (मोनू)ने कोरोना योद्धा के रूप में डाक्टर्स पत्रकार व सभी सोसायटी के सदस्यों को सम्मानित किया।शहजाद अली साहिबा बेगम वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आज विश्वमहामारी के वक्त कोरोना योद्धा के रूप में अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी से अंजाम देने वाले डॉक्टर्स, पत्रकारों और सोसायटी के सभी सदस्य को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर शहजाद अली साहिबा बेगम वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक व सपा के ज़िला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू ने सीओ शाहाबाद उमाशंकर उत्तम ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉक्टर नौमान उल्ला खाँ, डॉक्टर प्रवीण दीक्षित ,डाक्टर जीशान खां, डाक्टर सौरव गुप्ता, डाक्टर शारिक परवेज व द होप सोसायटी ऑफ़ इंडिया के संरक्षक नसीर खान (सनी) व अध्यक्ष अनवार खान को फूलों का माल्यार्पण कर एवं कोराना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर आस सोसाइटी के भी सदस्य आज़म खान, आफ़ताब, असद अंजुम,सैय्यद फ़रहान अली आदि को भी सम्मानित किया गया और सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया और सभी से सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए मास्क लगाने की अपील की। इस मौके पर सपा के ज़िला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनु के नेत्रत्व में कार्यक्रम को सम्पूर्ण किया गया।जिसमें आमिर खान रिंकु , ज़ाहिर खान,फ़ैसल खान, मुईद खान,सलमान खान, अमित श्रीवास्तव, मो0तारिक़ सिद्दीकी,आकाश चौधरी, ख़लील खान ,तारिक हैदर, तनवीर पठान, फ़ैज़ रज़ा,परवेज़ रज़ा, अहमद खान आदि लोग मौजूद रहे