युवा बोर्ड पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी ने बांदीकुई में विभिन्न स्थानों पर किया मास्क व सेनेटाइजर वितरण

संवाददाता राकेश मिश्रा

रीडर टाइम्स न्यूज़

बांदीकुई : राजस्थान युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी द्वारा शनिवार को इस कोरोना काल मे जन सेवा में आगे आकर आज सुबह बांदीकुई अनाज मंडी में पल्लेदार जो इस तपती धूप और गर्मी में पलदारी का काम करते है उनको गर्मी से राहत के लिए ग्लूकोस पाउडर, मास्क , साबुन आदि वितरित किया गया। साथ ही अनाज मंडी में व्यापारियों को भी ग्लूकोज पाउडर वमास्क वितरित किये।इसके बाद सैनी ने बांदीकुई के निजी हॉस्पिटल जगहितम हॉस्पिटल ,मधुर हॉस्पिटल ,बांदीकुई के प्रसिद्ध डॉ मिया जी मदान हॉस्पिटल, भारत हॉस्पिटल , गोयल हॉस्पिटल, कट्टा हॉस्पिटल में डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ को फेस सील्ड व मरीजो को मास्क व साबुन आदि वितरित किये ।इसके अलावा नगर पालिका बांदीकुई में अधिशाषी अधिकारी व कर्मचारियों , सफाईकर्मियों को फेस शील्ड ,फेस मास्क,साबुन आदि वितरित किये ।

उन्होंने बांदीकुई शहर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी जो इस तपती धूप में अपनी सेवाएं दे रहे है उनको भी धूप से बचाव के लिये छाता ,पानी के लिए मिल्टन कम्पनी की बोतल ,मास्क ,साबुन आदि जरूरत के समान उपलब्ध करवाये ।उन्होंने बांदीकुई झालानी बगीची सब्जी मंडी,बसवा रोड सब्जी मंडी व मुख्य बाजार में सभी ठेले वालो को मास्क व साबुन बाटे। साथ ही मोचियों को भी फेश सील्ड व मास्क वितरित किये ।सैनी ने बांदीकुई के राजकीय अस्पताल में सभी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ को भी फेश सील्ड ,साबुन व मास्क वितरित किये ।सभी ने भूपेंद्र सैनी को धन्यवाद दिया जो इस संकट के समय मे आकर जन सेवा के कार्य कर रहे है । भूपेंद्र सैनी ने कुल 500 फेश सील्ड , 3000 मास्क, साबुन 700 ,छाते 150, मिल्टन पानी बोतल 150 व ग्लूकोज पावडर 300 पैकिट व 400 पैकिट बिस्किट आदि जरूरत के सामान लोगो को उपलब्ध करवाये।

इस कार्यक्रम में बांदीकुई भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज टोड़वाल ,प्रमोद व्यास , युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मदन गोपाल सैनी, पवन शर्मा , त्रिलोक सैनी, शशि कांत शर्मा , कमलेश सैनी, बृज मोहन सैनी ,मांगी लाल सैनी ,महेश यादव (पार्षद), नरसी लाल सैनी, सुशील विजय आदि भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।