जिला कलेक्टर अविचल ने की जनसुनवाई समाधान के लिये अधिकारियों को दिए निर्देश

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

दौसा : जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सोमवार को अपने कक्ष में जन सुवाई की तथा समस्याओं के समाधान के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने कोरोना महामारी के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी की अनुपालना में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुये मास्क लगाये हुये जिले के विभिन्न क्षेत्रें से आये पीडित लोगों की समस्याओं को सुना तथा शीघ्रता से निस्तारण करवाने का भरोसा दिलाया तथा मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर आमजन की समस्याओं का तत्परता से निस्तारण कर लाभान्वित करवाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में विद्युत आपूर्ति,पेयजल आपूर्ति, रसद सामग्री, राजस्व, पेंशन प्रकरण सहित अन्य समस्याएं प्राप्त हुई है।उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करने व आमजन को समय पर आवश्यक सुविधाये उपलब्ध करवाने के लिये क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पाबन्द किया जाए ।