“सामाजिक दूरियों को बढ़ाओ ;कोरोना को घटाओ”

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

कोरोनावायरस के चलते सभी ने अपनी आदते बदल दी हैं लोगो ने इससे बचने के लिए बार बार हाथ धोने की आदत डाल लिया हैं! व् कोरोना से बचने के लिए अपने शरीर की इम्युनिटी को बढ़ना शुरू कर दिया हैं हर एक व्यक्ति कोरोना से लड़ने के लिए दिन में ज्यादा से ज्यादा बार हाथ दो रहे हैं ! कोरोना ने हर व्यक्ति का जीवन पलट कर रख दिया हैं ! हर काम कोरोना से बचने के लिए ऐसे तरीके से किये जा रहे हैं की कोरोना का असर न पड़ पाए ! जिस तरह सभी लोग कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी नियम का कड़ाई से पलन के रहे हैं ! जिस तरह हर व्यक्ति बाहर निकल कर मास्क का प्रयोग कर रहा हैं ! उस तरह से ही हमे अपने जीवन में कोरोना को खत्म करने के लिए सभी नियम का पालन करना और सभी को इसके बारे में जागरूक करना होगा ! इसके लिए और अहम कदम उठाए गए हैं दुनिया भर के कई लोग अपने ऑफिस का वर्क अपने घर पर ही कर रहे हैं ! घर पर रह कर वो सामिजिक दुरी बनाये हैं और बहुत कम घर से भर निकलते हैं जब जरुरत होती हैं तभी घर से भर निकलते हैं ! सभी लोगो ने ऑनलाइन वर्क शुरू कर दिया ! ऑनलाइन पढ़ाई , ऑनलाइन शॉपिंग , ऑनलाइन गेमिंग , ऑनलाइन बैंकिंग वर्क जैसे और भी बहुत काम हैं जो ऑनलाइन पर निर्भर कर रहा हैं !