कोविड व नान कोविड अस्पतालों में सफाई के हो बेहतर प्रबंध : मुख्यमंत्री

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

1- मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने जनपद के चिकित्सालयों का करें नियमित निरीक्षण
2- कोरोना जंग में जीत के लिए संक्रमण चेन तोड़ना जरूरी

लखनऊ : प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है | ऐसे में सरकारों के लिए हालातों से निपटना और भी चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है | कोरोना वायरस की विभीषिका के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और रैपिड मीटिंग्स का सिलसिला बदस्तूर जारी है |

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम इलेवन के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण पर काबू रखने के लिए सभी प्रयास सुनिश्चित करने को कहे हैं | उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोविड व नान कोविड अस्पतालों में साफ सफाई की बेहतर प्रबंध किए जाएं उन्होंने कहा कि अस्पतालों के मेडिकल उपकरण क्रियाशील रखे जाएं तथा इनकी पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए | ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए अस्पतालों में बैकअप व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए | उन्होंने डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ को लगातार राउंड लेने व पैरामेडिक्स द्वारा रोगियों की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं | कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस व्यवस्था के महत्व पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस कार्य के लिए ग्रामीण और शहरी इलाकों में निगरानी समितियों को सक्रिय बनाए रखा जाए और इनके कार्यों की जानकारी के लिए इनके सदस्यों से नियमित संवाद भी किया जाए |

मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने अपने जनपदों के चिकित्सालयों के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए हैं | और सभी चिकित्सालयों को कोरोना संक्रमण से निपटने  के लिए तैयार रखने के लिए कहा है lअपर मुख्य सचिव ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने आम जनों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों को नियमित रूप से चलाने को कहा है | उन्होंने कहा है कि चूंकि एक व्यक्ति कई व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है इसलिए लोगों को बीमारी के प्रति लगातार अवगत कराया जाए कि अगर कोरोना के लक्षण किसी भी व्यक्ति में दिखाई दें तो वह उसे छिपाए नहीं बल्कि तत्काल चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करें | साथ ही उन्होंने भीड़ को एकत्र ना होने और सोशल डिस्टेंसिंग की का पूर्ण पालन कराने के निर्देश भी दिए हैं |